स्वतंत्र रक्षक न्यूज़
फ़िक्र चौथे स्तंभ की
यूपी के जौनपुर जिले के शाहगंज नगर के पूर्वी कौड़िया स्थित निहारिका व्यूटी सैलून में नगर पालिका अध्यक्ष गीता जायसवाल ने फीता काट कर उद्घाटन किया।नगर पालिका अध्यक्ष गीता जायसवाल का स्वागत प्रो .मीरा रानी जायसवाल ने किया।इस अवसर पर गीता जायसवाल ने निदेशक खुशबू जायसवाल के साथ मेले का अवलोकन किया साथ ही मेले में लगाये गये स्टाल,तोरण, लटकन, बंधनवार,झूमर, मुर्ति,शुभलाभ, झालर,मोमबत्ती, दीया, माला,पूजाथाली,पपेट्स, राजस्थानी मूर्ति,कलश,रिटर्न्स गिफ्ट आदि की तारीफ की साथ ही खरीदारी भी किये।इस अवसर पर अन्य अतिथियों में संगीता जैसवाल,आशा गुप्ता,मुन्नी जैसवाल,रीता जैसवाल,आराधना अग्रवाल,ऋषिराज जैसवाल,राजवीर जैसवाल कविता, सोनाली आदि मौजूद रहे।
-