TGT व PGT में अंग्रेजी भाषा से प्रवक्ता पद पर चयन, परिवार व ग्रामीण जनों में ख़ुशी की लहर।

स्वतंत्र रक्षक न्यूज़
     फिक्र चौथे स्तंभ की 

यूपी के खुटहन थाना क्षेत्र के पिलकिछा गांव निवासी रवि कुमार गौतम पुत्र साहब लाल गौतम जिन्होंने PGT और TGT में अंग्रेजी भाषा से प्रवक्ता पद पर चयन हुआ है। घर व परिवार के लोगो मे ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी है रवि गौतम ग्राम विकास इंटर कालेज खुटहन से हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा पास कर आगे की पढ़ाई उन्होंने जिले के टीडी कॉलेज से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की है बीएड की पढ़ाई आगरा यूनिवर्सिटी से कर परीक्षा की तैयारियां जौनपुर में रहकर कर रहे थे। मेहनत और लगन के बाद इन्होंने दो परीक्षा में अच्छे अंक लाए हैं उन्होंने अपील की है कि जिनका रिजल्ट अबकी बार नहीं आया है वह निराश ना हो और मेहनत पूरी लगन के साथ तैयारी करते रहे। एक ना एक दिन कामयाबी जरूर मिलेगी। इनके पिता जी पेशे से किसान व माता जी गृहणी है। गौतम ने अपनी कामयाबी का सारा श्रेय गुरुजन व अपने भाई गोविंद व माता पिता को दिया है।


-

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने

Powerd by

ads

 -------आपके अपनो की ख़बरें, इसे भी पढ़ें-------



       

    نموذج الاتصال