पैसे के लेनदेन के मामले में पीड़ित पहुँचा थाने, तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार।

स्वतंत्र रक्षक न्यूज़
फिक्र चौथे स्तंभ की
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
यूपी के जौनपुर जिले के सरपतहां थाना क्षेत्र के लालापुर गाँव के रहने वाले तिलकधारी गौतम ने पैसे के लेन देन में मारपीट व गालीगलौज का लगाया आरोप

प्राप्त तहरीर के अनुसार तिलकधारी गौतम पुत्र बरसाती गौतम ने ने लालापुर निवासी एवं सुइथाकला गांव निवासी तीन लोगों पर आरोप लगाया कि तीनों लोगों ने मिझसे 3600 रुपये ले लिए और वापस नही कर रहे है। पीड़ित ने बताया कि मेरे बेटे को किसी मामले में पुलिस ढूढ़ रही थी इसी बीच मेरी मुलाकात अखिलेश मौर्य,जनार्दन सिंह व आशीष मिश्रा से हुई इन लोगो ने बताया कि मैं तुम्हारे लड़के को इन मामलों से छुड़ा लूंगा बदले में पीड़ित से 3600 रुपये लिए।फिर भी पुलिस लड़के को तलाशती रही बाद में पीड़ित ने पुलिस से पूछा तो SHO ने बताया कि तुम्हारा बेटा किसी मामले में वांछित नही है जानकारी मिलने के बाद तिलकधारी ने दिया हुआ पैसा उपरोक्त सभी से मांगने लगा।आरोप है कि पैसा न देने की बात करते हुए मुझे लोग मारे पीटे व गली गलौज दिए।तो वही तीनों आरोपी आरोपों को नकार रहें है।


-

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने

Powerd by

ads

 -------आपके अपनो की ख़बरें, इसे भी पढ़ें-------



       

    نموذج الاتصال