एसडीएम एवं सीओ ने दिखाई हरी झंडी,बच्चे लोगों को मतदान के लिए कर रहे थे जागरुक।

 

देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
अंतिम चरण में मतदान होना बाकी है ऐसे में के सामाजिक संगठनों एवं विद्यालयों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम में
उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ जिले के फूलपुर तहसील क्षेत्र के गोधना स्थित अनवार पब्लिक स्कूल के बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई। रैली को उपजिलाधिकारी फूलपुर ज्ञानचंद गुप्ता व क्षेत्राधिकारी फूलपुर गोपाल स्वरूप बाजपेयी ने हरी झंडी  दिखाकर रवाना  किया ।मतदाताओं को परेशान करने पर होगी कड़ी कार्यवाही
मतदाता जगरूकता रैली स्कूल से निकलकर गोधना बाजार,अंबारी बाजार,मकसुदिया, पलिया,खांजहापुर, बिलार मऊ सहित कई गांवों और बाजारों में पहुँची।रैली में बच्चे,
(वोट फार यूपी) (छोड़कर सब काम काज, सबसे पहले करें मतदान)जागो मतदाता जागो, जाति पर न धर्म पर बटन दबेगी कर्म पर।आदि नारे लगाते हुए चल रहे थे। उपजिलाधिकारी ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि भारत लोकतंत्र की जननी है।भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सबका मतदान करना जरूरी है।क्षेत्राधिकारी फूलपुर गोपाल स्वरूप बाजपेयी ने कहा कि पुलिस हर कदम पर मतदाताओं के साथ खड़ी है। कहीं भी कोई मतदान में व्यवधान उतपन्न करने का काम करेगा तो उसके खिलाफ कठोरतम कार्यवाई की जाएगी।सुरक्षा के लिए काफी संख्या में सेना के जवान 4 मार्च से क्षेत्र में पहुँच जाएंगे।इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर सोहराब सिद्दीकी , प्रधानाचार्य साबिर हुसैन, सिद्दीकी, आराधना शुक्ला, सुमन सिंह, कृष्णा यादव, मनोज सिंह, अरविंद मौर्य रणबीर सिंह, रीतलाल आदि रहे।क्षेत्राधिकारी फूलपुर ने कहा कि मतदाताओं को परेशान करने पर होगी बड़ी कार्यवाही


-

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने

Powerd by

ads

 -------आपके अपनो की ख़बरें, इसे भी पढ़ें-------



       

    نموذج الاتصال