स्वतंत्र रक्षक न्यूज़
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
रिपोर्ट-@लक्ष्मण कुमार चौधरी
जौनपुर न्यूज़ : यूपी के जौनपुर जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के भदेठी गांव से लापता बालक का ढाई महीने बाद भी अभी तक कोई सुराग नहीं लगा, परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई है, पुलिस अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है।
बताते चलें कि भदेठी गांव निवासी हसनैन अहमद का पुत्र मोहम्मद आदिल (14) दो फरवरी को दिन में अचानक घर से लापता हो गया, परिजनों ने गांव, आसपास और रिश्तेदारियों में काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका, जिसके बाद परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए सरायख्वाजा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, पीड़ित ने कहा कि दो फरवरी के बाद कोई ऐसा दिन नहीं बीता होगा जब परिवार व गांव के लोग दो चार गांव में आदिल की तलाश न किये हो, साथ ही देश - विदेश में रहने वाले परिवार के शुभचिंतकों ने आदिल की तलाश के लिए इंटरनेट, सोशल मीडिया पर अभियान भी चलाया है, इसके बाद भी अब तक कुछ हासिल नहीं हो सका है। अनहोनी की आशंका जताते हुए आदिल के माता-पिता व परिवार के लोगों के आंसू उसके इंतजार में थम नहीं रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस बालक की तलाश में रुचि नहीं दिखा रही है।
-