Jaunpur news : हमारी शर्तों पर बनेगी 24 की सरकार, बहेगी विकास की गंगा : अशोक सिंह


स्वतंत्र रक्षक न्यूज़
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
रिपोर्ट-@लक्ष्मण कुमार चौधरी
जौनपुर न्यूज़: समाज विकास क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व लोकसभा 73 के प्रत्याशी अशोक सिंह ने बदलापुर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की, इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि इस बार सरकार न तो NDA की बनेगी न इंडी गठबंधन की, बल्कि सरकार हमारे समर्थन से बनेगी और हमारी शर्तों पर बनेगी, उन्होंने कहा कि जिस तरह से भाजपा के लोग जुमलेबाजी कर रहे हैं उसे जनता भलेभांति समझ रही है, वही हाल इंडी गठबंधन का है। भाजपा के 400 पार के आंकड़े हवा-हवाई साबित होंगे और सरकार बनाने के लिए लोगों को हमसे गठबंधन करना होगा, हम गठबंधन करेंगे लेकिन अपनी शर्तों पे, इतना ही नहीं उन्होंने भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह को भ्रष्टाचारी बताते हुए जमकर निशाना साधा।


-

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने

Powerd by

ads

 -------आपके अपनो की ख़बरें, इसे भी पढ़ें-------



       

    نموذج الاتصال