Jaunpur news : शिया धर्मगुरु से मिले अशोक सिंह, दिए ईद की बधाई, कहा अच्छे चुनाव से देश की होगी तरक़्क़ी।


स्वतंत्र रक्षक न्यूज़ आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
रिपोर्ट-@लक्ष्मण कुमार चौधरी
जौनपुर न्यूज़ : समाज विकास क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जौनपुर लोकसभा के प्रत्याशी अशोक सिंह ने ईद के मौके पर शिया धर्मगुरु मौलाना सफदर हुसैन जैदी से मुलाकात कर उन्हें ईद की मुबारकबाद पेश की, अशोक सिंह हुसैनिया नकी फाटक में पहुंचे जहां ईद की नमाज़ संपन्न कराई जा रही थी। नमाज संपन्न होने के बाद सभी ने एक साथ मिलकर मुल्क के अमन चैन की दुआ मांगी। इस मौके पर अशोक सिंह ने सभी को ईद की बधाई देते हुए अपने लिए वोट की अपील किया। वही इस मौके पर शिया धर्मगुरु मौलाना सफदर हुसैन जैदी ने कहा कि ईद का पवित्र त्यौहार पर हम सभी लोगो का फ़र्ज़ है कि हमारे पड़ोस मे रहने वाले गरीब ,मजबूर ,बेसहारा लोगो
की हम मदद करें उनको अपनी खुशी मे शामिल करें उन्होंने कहा कि हमारे पड़ोस मोहल्ले या बस्ती मे कोई ऐसा घर या परिवार हो जिनकी ईद की व्यवस्था ना हो पा रही हो तो हम सब का कर्तव्य है कि पहले उसकी ईद की व्यवस्था करें। मौलाना सफदर हुसैन जैदी ने ईद की नमाज़ अदा कराने के बाद मुल्क में अमन सलामती की विशेष दुआ कराई उन्होंने लोगो से अपील किया कि मुल्क को मजबूत करने के लिए अपना योगदान दे एवं शासन प्रशासन की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करे। उन्होंने कहा कि जनता पढ़ी लिखी और समझदार है किसी के बहकावे में ना आए और सोच समझकर अपना मतदान करें तभी राष्ट्र का विकास होगा।


-

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने

Powerd by

ads

 -------आपके अपनो की ख़बरें, इसे भी पढ़ें-------



       

    نموذج الاتصال