Jaunpur news : नवरात्रि के पहले ही दिन कई महिलाओं ने पकड़ा इस पार्टी का दामन, इस पार्टी पर लोगों का भरोसा।


न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
रिपोर्ट-@लक्ष्मण कुमार चौधरी
जौनपुर न्यूज़: समाज विकास क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जौनपुर लोकसभा से प्रत्याशी अशोक सिंह ने जीत दर्ज करने के लिए शहर के साथ-साथ ग्रामीण अंचल में भी लोगों को अपनी विचारधारा से प्रभावित करना शुरू कर दिया है। यही कारण है कि गांव के पुरुष और महिलाएं अशोक सिंह के साथ जुड़ने का काम कर रही है, नवरात्र के प्रथम दिन मंगलवार को ही दर्जनों की संख्या में बदलापुर, मल्हनी और सदर विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं ने अशोक सिंह की पार्टी समाज विकास क्रांति से जुड़कर पार्टी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का निर्णय लिया, महिलाओं ने कहा कि हमने कांग्रेस ,भाजपा, सपा, बसपा सबको देख लिया है सबने हमें छलने का काम किया है , अब हम सब समाज विकास क्रांति पार्टी का साथ देंगे और अशोक सिंह को ही संसद तक भेजने का काम करेंगे। वहीं अशोक सिंह ने कहा कि नवरात्रि के पहले ही दिन माताओं बहनों का आशीर्वाद मिला है, मैं सदैव इनके उम्मीदों पर खरा उतरने का काम करूंगा।


-

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने

Powerd by

ads

 -------आपके अपनो की ख़बरें, इसे भी पढ़ें-------



       

    نموذج الاتصال