Jaunpur news : एक ही जमीन के विवाद में दो अलग अलग रिपोर्ट देने का पीड़ितों ने लेखपाल पर लगाया आरोप।

(न्यूज़ अब तक द्वारा संचालित)
स्वतंत्र रक्षक न्यूज़
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।

यूपी के जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के चककुतबी गांव में सामूहिक नंबर की जमीन में एक हिस्सेदार के द्वारा अपने हिस्से से दो गुना से अधिक भू-भाग में जबरन अवैध निर्माण शुरू कर कब्जा जमाने के प्रयास को एसडीएम के आदेश पर पुलिस ने रोक दिया है। भूमि के अन्य खातेदारों ने सामूहिक रूप से उपजिलाधिकारी शाहगंज को प्रार्थना पत्र देकर निर्माण कार्य रुकवाने की मांग किया था। जिसके अनुपालन में मौके पर पहुंची पुलिस ने निर्माण रोकवा दिया है। आरोप है हल्का लेखपाल द्वारा उक्त विवादित भुमि का दो बार अलग आख्या देकर प्रशासन को भ्रमित करने का प्रयास किया गया है।
उक्त गांव में दर्जन भर लोगों के नाम से लगभग डेढ़ बीघा जमीन खाली पड़ी हुई है। जिसमें एक सप्ताह पूर्व गांव के ही केशरी प्रसाद, रामनाथ और प्रेमनाथ तीनों सगे भाइयों ने बगैर पैमाइस कराए निर्माण शुरू करा दिया। अन्य हिस्सेदारों ने यह आरोप लगाते हुए कि निर्माण उनके हिस्से के दो गुने से अधिक भू-भाग में किया जा रहा है। जो ग़लत है, इसे तुरंत रोक देने को कहा, आरोप है कि जिससे आक्रोशित तीनों भाई मारपीट पर उतारू होकर जबरन निर्माण करने लगे, अन्य हिस्सेदार दिलीप, संतोष, कृष्ण मूर्ति, सागर, राजेन्द्र, श्रीप्रकाश, ओमप्रकाश, आदि ने एसडीएम शाहगंज को सामूहिक प्रार्थना पत्र दिया। उप जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस ने गुरुवार को गांव में हो रहे अवैध निर्माण को रोकवा दिया। अब सवाल ये उठता है क्या लेखपाल को अलग अलग दो रिपोर्ट देना चाहिए था, यदि नही तो किसके दबाव में उन्होंने ऐसा किया, अगर ऐसा होगा तो लोगों के साथ न्याय कैसे सम्भव है, ऐसे में विवाद होने लाज़मी है।


-

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने

Powerd by

ads

 -------आपके अपनो की ख़बरें, इसे भी पढ़ें-------



       

    نموذج الاتصال