न्यूज़ अब तक/स्वतंत्र रक्षक न्यूज़
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
जौनपुर न्यूज़ : जौनपुर लोकसभा के प्रत्याशी और समाज विकास क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह ने शाहगंज में तहलका 24×7 के संपादक रहे रवि शंकर वर्मा के परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त किया। ज्ञात हो कि फरवरी महीने की 18 तारीख को रवि शंकर वर्मा की असमय मौत से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया। रवि शंकर अपने पीछे अपनी पत्नी, दो बेटियां और एक आठ साल के बेटे को छोड़ गए। क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान जैसे ही अशोक सिंह को पत्रकार रवि के परिवार के बारे में जानकारी हुई वैसे ही उन्होंने उनके किराए के मकान पर पहुंच कर बेटे और बेटियों से मुलाकात की और शोक व्यक्त किया।
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि मैं हमेशा जरूरतमंदों के लिए खड़ा रहता हूं। पत्रकार के पिता ने कहा कि ईश्वर अशोक सिंह जैसा दिल सभी को दे। वह उसरहटा स्थित एक होटल पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भ्रष्टाचार की वजह से कांग्रेस ने उनसे किनारे कस लिया था। महाराष्ट्र की तरह जौनपुर की जनता से भी कृपाशंकर सिंह को निराशा ही मिलेगी, उन्होंने बताया कि यूपी में हमारे पार्टी के अभी तक 26 प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है। उन्होंने कहा कि पूरे भारत में लगभग 150 सीट पर पार्टी चुनाव लड़ेगी। कहा कि वाराणसी में पार्टी प्रत्याशी राजकपूर सिंह पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं और इससे हलचल मच गई है। कहा कि सरकार की राशन वितरण योजना ने लोगों को अपंग बना दिया है। पीएम मोदी को लोकसभा चुनाव में जनता सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी के चुनाव लड़ने से बीजेपी डर गई है।
-