स्वतंत्र रक्षक न्यूज़
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
रिपोर्ट-@डॉ. दशरथ यादव जौनपुर
जौनपुर सदर लोकसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा को बनाया गया है समाजवादी पार्टी ने पीडीए फार्मूला को साधते हुए सोशल इंजीनियरिंग का गेम खेलकर भाजपा के प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह को मात देने के लिए अपना प्लान तैयार कर लिया है। बताते चलें कि जौनपुर सदर लोकसभा सीट यादव सीट होते हुए भी यादव प्रत्याशी न देकर मौर्या समाज का प्रत्याशी उतारकर गेंद अपने पाले में कर लिया है बहरहाल लोगों में इस बात की नाराजगी भी देखने को मिल रही है कि मौर्या समाज को देकर नेतृत्व ने अच्छा कार्य किया लेकिन प्रत्याशी जौनपुर जनपद का होना चाहिए था। बताते चलें कि बाबू सिंह कुशवाहा बांदा जिले के रहने वाले है, उन्हें मौर्ये समाज को जोड़कर एवं मिलकर प्रयास करना होगा। उधर मछली शहर लोकसभा से समाजवादी पार्टी ने पूर्व सांसद तूफानी सरोज की सुपुत्री प्रिया सरोज एडवोकेट को प्रत्याशी बनाकर भेजा है।
-