Jaunpur news : गैंगस्टर एक्ट एवं हिस्ट्रीशीटर और दुराचारी चढ़ा पुलिस के हत्थे कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी राहत।


स्वतंत्र रक्षक न्यूज़
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
रिपोर्ट-@ मोहम्मद वाकिब
कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट और हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया है। गैंगस्टर खेतासराय थाना क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी नैय्यर आलम है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा अजय पाल शर्मा द्वारा आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद में अपराध एवं अपराधियों तथा वाँछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर बृजेश कुमार एवं पुलिस उपाधीक्षक अजीत सिंह चौहान के पर्यवेक्षण एवं कुशल निर्देशन में कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय ने आरोपित नैय्यर आलम पुत्र अब्दुल जब्बार को सोमवार सुबह नौ बजे उसरहटहा गांव स्थित आजाद रेलवे क्रासिंग से गिरफ्तार किया।
नैय्यर आलम शाहगंज में गैंगेस्टर एक्ट मे वांछित है। वहीं खेतासराय थाना का हिस्ट्रीशीटर है। इस पर शाहगंज खेतासराय लाइन बाजार थाने में आधा दर्जन मामला दर्ज है। कई मामले में जेल जा चुका वांछित आरोपित नैय्यर चुनाव में खतरा बना हुआ था। बताते है कि आरोपित से पारा कमाल गांव से लगाय अरंद मनेछा असरफपुर उसरहटहा गोरारी समेत दर्जनों गांव के कई दर्जन लोगों पर फर्जी मामला दर्ज करा वसूली करता रहा। वहीं असरफपुर उसरहटहा गांव में चकरोड पर कब्जा कर मकान बना लिया। गोरारी में राम-जानकी भूमि पर कब्जा किया हुआ है। पुलिस रिकार्ड में दुराचारी एचएस और गैंगस्टर का आतंक दर्जनों गांव में हैं। फिलहाल गिरफ्तारी से लोगों ने राहत की सांस ली है।
कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय ने बताया कि आरोपित की तलाश में छापेमारी की गयी। लेकिन यह घर से भाग निकला। आजाद रेलवे क्रासिंग पर इसे गिरफ्तार किया गया। फिलहाल चालान भेजा गया है। टीम में कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय, हे का जितेंद्र पांडेय, कां ज्ञान प्रकाश सिंह, कां अमरनाथ यादव, का राजन कुमार, का बृजेश मिश्रा म का सुमन देवी आदि रहीं।


-

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने

Powerd by

ads

 -------आपके अपनो की ख़बरें, इसे भी पढ़ें-------



       

    نموذج الاتصال