न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
जौनपुर न्यूज़ : समाज विकास क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह से जौनपुर की इमरती को GI टैग मिला है वैसे ही सुजानगंज की मिठाई 'एटम बम' को भी विश्व स्तर पर पहचान दिलाने का काम किया जाएगा, बता दें कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जिले के सुजानगंज में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने पहुंचे थे, बैठक में उन्होंने समाज विकास क्रांति पार्टी के रणनीतियों को घर-घर तक पहुंचाने और भाजपा प्रत्याशी को हराने की योजना पर चर्चा की, इस दौरान उन्होंने सुजानगंज वालों को भरोसा जताया कि यहां की फेमस मिठाई 'एटम बम' को भी इमरती की तरह विश्व स्तर पर पहचान मिलनी चाहिए क्योंकि यहाँ की 'एटम बम' जैसी मिठाई कहीं और नहीं बनती। उन्होंने कहा कि लोकसभा क्षेत्र के विकास के साथ-साथ सुजानगंज का विकास भी बड़े पैमाने पर किया जाएगा।
केंद्र की मोदी सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जनता अब जुमेलबाजी को समझ गई है और इस बार भाजपा की 400 पार के सारे दावे की हवा निकलने वाली है। उन्होंने कहा कि जौनपुर को भी ठगने के लिए कृपाशंकर सिंह को भाजपा ने भेज दिया है लेकिन यहां की जनता उन्हें आईना दिखाने का काम करेगी।
-