Jaunpur news : किसान बिजली फ्री योजना : मुफ्त बिजली पाने के लिए बिजली घर (पावर हाउस) जाकर भरें फार्म।

स्वतंत्र रक्षक न्यूज़
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
रिपोर्ट-@लक्ष्मण कुमार चौधरी
उत्तर प्रदेश में किसानों को ट्यूबवेल के लिए बिजली इस्तेमाल करने पर अब बिल नहीं चुकाना पड़ेगा, यूपी कैबिनेट ने किसानों को ट्यूबवेल से सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई थी,ये खबर 05 मार्च 24 को ही प्रसारित की गई थी, इसकी वजह से राज्य के 1.50 करोड़ से अधिक किसानों को फायदा होगा, ये मंजूरी होली से पहले पास हुई थी,जिसकी वजह से किसानों के लिए यह होली का बड़ी सौगात बन गई थी,योगी सरकार ने बीते माह पेश किए गए अपने बजट में किसानों को मुफ्त सिंचाई के लिए 1100 करोड़ रुपये के बजट की व्यवस्था की थी.  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार 5 मार्च को कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक की थी, जिसके बाद किसानों और जनता के हित में कई फैसले लिए गए थे। लखनऊ कैबिनेट मीटिंग में राज्य के किसानों के लिए ट्यूबवेल को मुफ्त बिजली का प्रस्ताव पास कर दिया गया था। बता दें कि किसानों को अब एक अप्रैल 2023 से अब तक एक भी पैसा देने की जरूरत नही है, लेकिन एक अप्रैल के पहले का यानी 31 मार्च 2023 तक के पहले के बिल का भुगतान करना पड़ेगा, SDO सुईथाकला सतीष कुमार सिंह खुटहन ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग ने OTS की व्यवस्था लाई है। जिसका अंतिम समय सीमा 30 जून 2024 है, उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को बिजली घर जाकर फार्म भरना पड़ेगा। 



-

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने

Powerd by

ads

 -------आपके अपनो की ख़बरें, इसे भी पढ़ें-------



       

    نموذج الاتصال