यूपी न्यूज़ : ऑनलाइन हाज़िरी के ख़िलाफ़ है शिक्षक : UP के सभी DM दफ्तरों पर शिक्षक संघों ने दोपहर 3 बजे पहुंचने का किया है आह्वान।


स्वतंत्र रक्षक न्यूज़ आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।

उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 08 जुलाई से शिक्षको की डिजिटल उपस्थिति के ख़िलाफ़,उत्तर प्रदेश सरकार के निर्णय के खिलाफ शिक्षको ने भारी मोर्चा खोल दिया है। शिक्षक संघ का कहना है की 30EL, HalfDayLeave जैसी मूलभूत मांगों को पूरा किए बिना 08 जुलाई 2024 से प्रस्तावित डिजिटल उपस्थिति एकतरफा और अव्यावहारिक आदेश है। इसे स्वीकार नहीं किया जायेगा, बता दें कि ऑनलाइन उपस्थिति के खिलाफ शिक्षकों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर अभियान चलाया गया। X पर  सुबह से चला #boycottऑनलाइनहाज़िरी दूसरे नंबर पर ट्रेंड हो रहा है, यह रहा सभी वो कीवर्ड्स जो सोशल मीडिया में छाए हुए हैं।  #BasicEducation #UpBasicSchool  @PoojaSh93557241
@SamajseviAmrita @Info_4Education इसके अलावा सोमवार को UP के सभी DM दफ्तरों पर शिक्षक संघों ने दोपहर 3 बजे पहुंचने का आह्वान भी किया है। वहीँ X पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही है कुुुछ लोगों का कहना है कि ऐसा होना चाहिए।



-

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने

Powerd by

ads

 -------आपके अपनो की ख़बरें, इसे भी पढ़ें-------



       

    نموذج الاتصال