Jaunpur news : गंगादीन यादव स्मारक स्थल पर लगाये गए पौधे, वृक्ष लगाना है एकमात्र विकल्प है : धनंजय सिंह

न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
रिपोर्ट आकाश मिश्रा
पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने ग्राम जमालपुर में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया, इस मौके पर पूर्व सांसद ने सेवानिवृत्ति आईएएस अधिकारी स्वर्गीय गंगादीन यादव के स्मारक स्थल पर लगी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, उन्होंने कहा कि स्वर्गीय गंगा दिन यादव ने इस क्षेत्र के साथ-साथ पूरे जिले का विकास अपने कार्यकाल के दौरान किया है, कहा कि मछलीशहर क्षेत्र को मंडी समिति के प्रमुख सचिव रहने के दौरान न सिर्फ कई सड़कें दी बल्कि पूरे क्षेत्र में सोलर लाइट की भरमार कर दी, जीवन काल में क्षेत्रीय बेरोजगार लोगों को उनकी योग्यता अनुसार नौकरियां दिलवाई, उनके योगदान को लोग वर्षों याद रखेंगे। गोपेश यादव द्वारा ग्राम जमालपुर में खुदवाए गए अमृत सरोवर तालाब के किनारे दर्जनों वृक्षों को रोपति किया, कहा कि वृक्ष की महत्वता अब आम आदमियों को भी समझ में आ रही है, अकाल, सूखे और गर्मी से उनका सामना हर साल पड़ रहा है।
पूर्व सांसद ने कहा कि आज नासा सहित तमाम सैटेलाइट भारत के ऊपर कार्बन की भारी उपस्थिति को दिखा रहे हैं, धरती को बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाना है। कार्यक्रम की आयोजित ब्लॉक प्रमुख गोपेश यादव ने कहा कि पूरे ब्लॉक में अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का संकल्प लिया गया है। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख गोपेश यादव , डॉक्टर रवि चौहान(आरबी), अंकित शुक्ला, राकेश मिश्रा (मंगल गुरु,) क्षेत्र पंचायत सदस्यों में राजेश कुमार रंजीत यादव, समाज कुमार बिंद, अवधेश उपाध्याय, प्रमोद गुप्ता, शांति देवी, गोवा लाल, बड़गांव ग्राम प्रधान बबलू लाल यादव, सुधीर सिंह, राहुल सिंह, प्रधान आजाद महाबली यादव मौजूद रहे।


-

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने

Powerd by

ads

 -------आपके अपनो की ख़बरें, इसे भी पढ़ें-------



       

    نموذج الاتصال